हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बृहस्पतिवार को मुख्य जिला कार्यालय पर मासिक पंचायत का आयोजन किया जिसमे अध्यक्षता अमरपाल सिंह की और संचालन जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी ने किया। मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सिंभावली और ब्रजनाथ पुर शुगर मिल पर है जिसका जल्द ही निस्तारण किया जाए और ब्याज सहित किसानों का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही जनपद हापुड़ में दवाई, खाद और बीज व समितियों द्वारा किसानों को यूरिया के साथ नैनो भी जबरदस्ती दिया जा रहा है। सुधार न होने पर दुकानों की तालाबंदी की जाएगी। वहीं किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किसानो को 1 अप्रैल 2023 से फ्री नलकूप विद्युत उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी जिस पर आज तक अमल नहीं किया गया है बल्कि नलकूपों पर जबरदस्ती मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके विरोध में 18 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की घोषणा के अनुसार लखनऊ राजधानी का घेराव किया जाएगा।
मासिक पंचायत में जिला संरक्षक पीके वर्मा मुख्य जिला महासचिव इफ्तिखार अली, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बना, प्रधान आरिफ खां, महिला जिला अध्यक्ष नीलम सिंह, जिला महासचिव ममता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रेनू, ठाकुर, तहसील उपाध्यक्ष कल्पना देवी, तहसील महासचिव सावित्री देवी, रोशनी देवी, गीता देवी, रविंद्र सिंह, सुंदर सिंह गुर्जर, मुनव्वर अली जितेंद्र सिंह,चौधरी ओमवीर सिंह, चौधरी सुनील कुमार, सुनील उर्फ टाइगर,चौधरी सेंसर पाल सिंह, प्रधान रईस पाल सिंह, चौधरी सचिन कुमार, जिला सचिव अखिल कुमार, तहसील संयोजक पंडित विनोद शर्मा,प्रदीप चौधरी, अमरपाल सिंह, डॉक्टर मतलूब,चौधरी रामवीर सिंह, चौधरी जोगेंद्र,चौधरी सुरेंद्र सिंह, संजीव चौधरी, अमरपाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, ओंकार सिंह, वीरपाल सिंह, राजा चौधरी, योगेंद्र सिंह, संजू चौधरी, विनीत चौधरी, संजीव चौधरी, नरेंद्र सिरोही, जगबीर सिंह, प्रदीप चौधरी सहित सैकड़ो समस्त जनपद और तहसील स्तरीय पदाधिकारी और किसान सैनिक मौजूद रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more