हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के मामले में दमकल विभाग ने फैक्टरी संचालक पवन कुमार को नोटिस जारी किया है और केमिकल से संबंधित जानकारी मांगी है। उसके पश्चात विभाग फैक्ट्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाएगा।
ज्ञात हो कि हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोएना के पास बुधवार की रात को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी जहां तीन दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ दमकल कर्मी भी केमिकल रिएक्शन के चलते झुलस गए थे। दमकल विभाग ने संचालक को नोटिस जारी कर जरूरी दस्तावेज मांगे हैं।
बता दे कि आग इतनी भयंकर थी कि लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। शिव एंड पॉलीमर केमिकल फैक्ट्री में गम पाउडर बनाने का काम किया जाता है। विभाग ने फैक्ट्री के संचालक पवन कुमार को नोटिस जारी किया है।