हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नववर्ष के प्रथम दिन फूलगढ़ी में एक मकान में आग लगने से हुए नुकसान से पीड़ित परिवार ने आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। गृहस्वामी ने सोमवार को उपजिला मैजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया।
थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला फूलगढ़ी में अय्यूब अली परिवार के 12 सदस्यों के साथ रहता है। बात नववर्ष के प्रथम दिन की अपराह्न की है। जब गृहणी रसोई में चाय बना रही थी तो अचानक सिलेंडर में आग लग गई और घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। गृहस्वामी अय्यूब सोमवार को अन्य लोगों के साथ मुख्यालय पहुंचे औऱ ज्ञापन देकर आर्थिक मदद की मांग की।
SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041