हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीन विधानसभाओं के विधायकों को निधि के ढ़ाई-ढ़ाई करोड रुपए की पहली किश्त शासन ने जारी कर दी है। अब विधायक क्षेत्र में विकास करा सकेंगे। इस बार विकास कार्य के प्रस्ताव ऑनलाइन देने होंगे। इसके लिए विधायक प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मिलने वाली विधायक निधि की राशि चुनाव के चलते अप्रैल के महीने में नहीं मिल सकी थी। जून में आचार संहिता हटने के बाद शासन ने विधायक निधि जारी करने की प्रक्रिया शुरू की। विधायक निधि की प्रथम किश्त के रूप में ढाई-ढाई करोड़ रुपए जारी किए रहे हैं। उसके पश्चात विधायक इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, नाली, सामुदायिक भवन, शैक्षिक भवन आदि का निर्माण करा सकते हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586