हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़, हापुड़ नगर व धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत लगे मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले पांच शातिर अंतर्रज्यीय चोरों को हापुड़ नगर पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से चोरी की 17 बैटरी और चोरी करने के उपकरण, घटना में इस्तेमाल फर्जी नंबर प्लेट लगी एसयूवी कार और अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के खिलाफ हापुड़ जनपद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद में चोरी के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम मोहम्मद सोनू उर्फ भसड़ पुत्र शमशेर निवासी मोहम्मद कबीर नगर थाना वेलकम दिल्ली, मिर्जा मुशीर पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला चौहान नगर थाना जाफराबाद उत्तरी पूर्वी दिल्ली, मसूद शेख और चीटा दानिश पुत्र शकूर निवासी मोहल्ला बेगूसराय जन्नत संभल, शाहिद पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद और सालिम पुत्र शाहनवाज निवासी मोहल्ला जामिया नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हाल ही में जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली, थाना धौलाना और बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद एसओजी और पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए जुट गई। इसी बीच संयुक्त टीम ने एटीएमएस हाईवे पुलिया के पास से पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जो अंतर्रज्यीय चोर हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी मोबाइल टावर में लगी बैटरियों की चोरी करते हैं और उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं जिन्होंने जनपद हापुड़ में लगे मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया है। साथ ही मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा आदि जनपदों व राज्यों में भी मोबाइल टावरों से सैकड़ों बैटरी चोरी की है। पुलिस ने चोरों से 17 चोरी की बैटरी, चोरी के उपकरण घटना में इस्तेमाल फर्जी नंबर प्लेट लगी एसयूवी कार, एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस तथा चार चाकू बरामद किए हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606