हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बुधवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले मिले हैं। ये मरीज इस प्रकार है: गांव उबारपुर में एक, प्रभाविहार ग्रीन वैली हापुड़ में दो, संजय विहार हापुड़ में एक तथा कस्बा बाबूगढ़ में एक कुल पांच कोरोना मरीज मिले हैं। प्रभावित इलाकों के 50 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099: