जनपद हापुड़ में आज दोपहर कोरोना के दो और पॉजिटिव केस मिले जिससे यहां एक्टिव केसों की संख्या 31 से बढ़कर 33 हो गई। इसमें से एक केस मजीदपुरा व दूसरा नवीन मंडी से जुड़ा है।
हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर- 6 में एक पांच वर्षीय अबोध बालक की कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिला प्रशासन ने गांव असौड़ा, हापुड़ के मौहल्ला शिवदयाल पुरा, कोटला मेवतियान, मजीदपुरा, करीमपुर से तीन किलो मीटर के स्थान को जिला प्रशासन ने पुन: नियंत्रण क्षेत्र तथा कस्बा हापुड़ नगर, मुरादपुर, चित्तौली, इमटोरी, रामपुर, सबली, शयामनगर, गोयना, जसरुपनगर, असौड़ा, दौमी, जरौठी को पुन: बफर जोन घोषित किया गया है। पूरे क्षेत्र को तीन जोन में बांट कर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
बता दें कि जिले में अभी तक कोरोना के 45 केस सामने आ चुके हैं जिसमें से 12 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 33 मरीज अभी भी यह लड़ाई लड़ रहे हैं।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/1-768x1024.jpg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/2-768x1024.jpg)