मगरमच्छ दिखने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में गुरुवार को मगरमच्छ दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए जो रेस्क्यू ऑपरेशन देखने लगे।
हापुड़ क्षेत्र के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि एक मगरमच्छ तालाब के पास देखा गया है जिसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मगरमच्छ तालाब में चला गया जिसके बाद तालाब का पानी निकलने का कार्य शुरू किया गया। ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को काफी तलाशा लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से उन्हें परेशानी हुई। फिलहाल पानी निकालने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस दौरान वन दरोगा गौरव कुमार, वनकर्मी नितेश आदि रेस्क्यू ऑपरेशन में डटे हुए हैं।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700