दीवान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में शुक्रवार को इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नवीं से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना एवं प्रेरणात्मक गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों ने हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ मार्च पास्ट किया और शपथ ग्रहण की । खुशाल चौधरी को हैड बॉय और यशी शर्मा को हेड गर्ल चुना गया। मानिक अरोड़ा को असिस्टेंट हेड बॉय और कशिश सिंह को असिस्टेंट हेल्थ गर्ल, संयम राज मीणा और आराध्या चौधरी को कल्चरल सेक्रेटरी, नवांश गुप्ता और हर्षिता बमल को असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेट्री एवं उवेश सैफी को एक्टिविटी हैड और अनेक पूनिया को असिस्टेंट एक्टिविटी हैड घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह की विद्यार्थी परिषद की कमेटी के गठन से छात्रों में अनुशासन,कर्तव्य निष्ठा, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय भक्ति का भाव जागृत होता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586