हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली के एक नामी होटल में आने वाले मेहमानों की अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में दिल्ली के द्वारका साइबर थाना पुलिस ने जनपद हापुड़ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अन्य साथियों को भी पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस ने हापुड़ जनपद में जब दबिश दी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आरोपी यहां-वहां भागकर पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह हैं जनपद हापुड़ के आरोपी:
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी 22 वर्षीय विजय कुमार, पिलखुवा के मोहल्ला चांदनी मंदिर सर्वोदय नगर निवासी 29 वर्षीय अंकुर, पिलखुवा के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी 24 वर्षीय दिनेश होटल में आने वाले मेहमानों का अश्लील वीडियो बनाते थे जिन्हें हापुड़ के गांव कस्तला कसमाबाद निवासी 20 वर्षीय दीपक कुमार फर्जी आईडी पर सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से फर्जी आईडी बना कर उन्हें अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करते थे।
यह है पूरा मामला:
आपको बता दें पेशे से फार्मासिस्ट रहा विजय कुमार ने 2022 में दिल्ली के द्वारका स्थित ओयो होटल दी ग्रेट इन में नौकरी शुरू की जिसने अपने साथी अंकुर और दिनेश को भी होटल में नौकरी दिलवा दी। अधिक पैसे कमाने के लालच में तीनों गलत राह पर चलने लगे और होटल के कमरों में लगे लकड़ी की प्लाई में छेद कर आने वाले लोगों का अश्लील वीडियो बनाने लगे। आरोपियों को दीपक फर्जी आईडी पर सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। आरोप है कि मेहमानों का अश्लील वीडियो बना कर रहे लोगों को भेजकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते हैं। हाल ही में आरोपियों ने एक युवक को 19 जनवरी को अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील वीडियो बनाकर भेजा था और पांच लाख रुपए की मांग की थी।
द्वारका साइबर थाना पुलिस ने की कार्रवाई:
तहरीर के आधार पर द्वारका साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की देखरेख में दरोगा साहिल, एसआई मुकेश और हवलदार प्रवीण ने जांच शुरू की और विजय कुमार को पिलखुवा में उसके घर पर दबिश देकर पकड़ लिया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अभी तक तीन जोड़ों की अश्लील वीडियो बनाई है।
54 सिम कार्ड बरामद:
टीम ने मौके से पांच मोबाइल फोन, होटल के डीवीआर की हार्ड डिस्क, 54 सिम कार्ड, बायोमैट्रिक मशीन बरामद की है। फॉरेंसिक टीम मामले में आरोपियों का फोन टटोलने में लगी है।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद