हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुए के ठिकाने पर छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी असम से हापुड़ आ कर पवन प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और फैक्ट्री आवास में बने आवासीय परिसर में रहते है।
एक सूचना पर पुलिस ने जुए के ठिकाने पर छापा मारा और आसाम के चार मजदूरों अनवर हुसैन,आजाद अली,मजनू शेख व शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने ताश व 79 सौ रुपए बरामद किए है। आरोपी पवन प्लाई फैक्ट्री के आवासीय परिसर में रहते है।
Big Sale: हापुड़ में कपड़े खरीदने पर पाएं 40% तक की छूट: