हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत रविवार को आयोजित एक समारोह में बच्चों को निशुल्क किताबें, स्टेशनरी वितरित की गई।
बता दें कि जनपद हापुड़ के समाजसेवी चेतन कुमार संस्थापक निशुल्क शिक्षा अभियान द्वारा ऐसे गरीब व असाहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है जो किसी कारणवश नहीं पढ़ पाते और न ही स्कूल जा पाते ।जिनका मकसद निशुल्क शिक्षा अभियान के माध्यम से बच्चों को कॉपी,किताब, रबड़,कटर व पेंसिल आदि पढ़ने का सामान देकर निशुल्क पढ़ाना और अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करना। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बसपा डॉ ए.के कर्दम थे तथा विशिष्ट अतिथि योगेंद्र कुमार विधानसभा अध्यक्ष बसपा हापुड,विनोद माल्यान-प्रभारी साइबर सेल हापुड़, नीतीश कुमार सब इंस्पेक्टर,अरुण कुमार सब इंस्पेक्टर,दीपक कुमार सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश आदि लोग मौजूद हुए।जहां संस्थापक चेतन कुमार,रतन अर्जुन संस्थापक सदस्यों द्वारा व पदाधिकारियों द्वारा अतिथिगणओ का फूल माला पहनाकर व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा बैठकर उनका स्वागत किया। उसके उपरांत निशुल्क शिक्षा अभियान में आए अतिथिगणओ द्वारा बच्चों को सौ किताबें,सौ कॉपी,सौ पेंसिल,सौ रबड़ व सौ कटर निशुल्क वितरण किए गये।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/ad.jpg)