106 डिग्री तापमान से तडप रहे दो स्ट्रीट डाग का निशुल्क इलाज
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार, जैन मंदिर के सामने संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय मे शुक्रवार को गली के दो लावारिस कुत्तो का उपचार किया गया जिन्हे 106 डिग्री बुखार था। औषधालय के चिकित्सक डाoनिशात कौशिक ने उनका उपचार किया। कर्मचारी मनोज व सौरभ ने उनका सहयोग किया।
पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन तथा उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार ने कहा कि जैन समाज द्वारा संचालित इस औषधालय मे घायल व बीमार पक्षियो तथा लावारिस कुत्तो का निशुल्क उपचार किया जाता है। नगरीय क्षेत्र मे घायल हुए पक्षी को औषधालय पर फोन करने पर औषधालय मोबाइल स्कूटर एम्बुलेंस द्वारा उसे औषधालय लाने की भी निशुल्क व्यवस्था है। यह औषधालय समाज के मासिक दानदाताओ के सहयोग से संचालित है।
VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595