हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित खुर्जा पेज के गंगा मंदिर में गुरुवार को गंगा सप्तमी मनाई गई। इस अवसर पर गंगा मैया को छप्पन भोग लगाया गया, विशेष आरती की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। गंगा सप्तमी को लेकर भक्तों में उत्साह नजर आया। गंगा मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया जहां सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आने-जाने का तांता लगा रहा। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है। गंगा सप्तमी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन गंगा मैया की पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा का पृथ्वी पर पुनर्जन्म हुआ था। ऐसे में गंगा मैया की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां गंगा का विधि विधान से पूजन और स्नान से रिद्धि सिद्धि, यश सम्मान की प्राप्ति होती है। साथ ही समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।हापुड़ के गंगा मंदिर में मैया को विशेष भोग लगाया गया। आरती के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया।