हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के विभिन्न मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति गुरुवार की देर रात 12:00 से प्रभावित है। एसडीओ ने बताया कि विद्युत लाइन में फाल्ट होने की वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। फाल्ट को दुरुस्त करने का कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार की शाम करीब 6:15 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई थी जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला घोड़ा फार्म, अनाज मंडी, रिफ्यूजी कॉलोनी, नाजिम कॉलोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे प्रभावित हो गई। लोगों को इस दौरान तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि फाल्ट की वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है जिसे दुरुस्त करने का कार्य जारी है।
न्यू ईयर पर पार्टी कर रहे हैं तो बुक करें हलवाई: 9219157295