हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 10 हजार श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए पूर्ति विभाग ने तैयारी कर ली है। सत्यापन करने के बाद ऑनलाइन डाटा फीड करके कार्डों को तैयार किया जाएगा।
पात्रों को सरकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्ति विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। गढ़मुक्तेश्वर में 10 हजार श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं। कोटेदार को निर्देशित किया गया है कि अगर कोई श्रमिक राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो वह पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में आकर आवेदन कर सकता है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168