गढ़: श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे दो अतिरिक्त टिकट काउंटर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कार्तिक मेले को लेकर रेलवे ने भी कमर कस ली है। यात्रियों की सुविधा के लिए 25 से 29 नवंबर तक गढ़ स्टेशन पर छह जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दो अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाने के साथ ही सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा कि कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने गढ़ रेलवे स्टेशन पर राज्यरानी, आला हजरत एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस व आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 25 से 29 नवंबर के बीच अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इसके साथ ही बुलंदशहर के दिल्ली के बीच संचलित होने वाली तिलक ब्रिज एक्सप्रेस (शटल ट्रेन) का संचालन 25 से 28 नवंबर तक गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन तक कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को स्टेशन पर यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाकर दो दो कर्मचारियों को तैनात करने के साथ ही रिजर्वेशन ऑफिस में बने काउंटर की मरम्मत कराने, स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने और डायरेक्शन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नान के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683