परीक्षार्थी नाम आदि की ॠटियां कैम्प में ठीक कराएं, पूरी जानकारी के लिए पढ़े
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थियों के नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि त्रुटियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण जनपद स्तर पर कैम्प लगाकर त्वरित निस्तारण के आदेश दिये गये हैं। अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ ने अपने पत्र पत्रांक / क्षे. का०मा०शि०प०/मे०/ प्रमाण पत्र / 1328/1-17 दिनाक 08-06-2023 के द्वारा अवगत कराया है, कि जनपद हापुड में उक्त कार्य के सम्पादन हेतु कैम्प का आयोजन दिनांक 12-06-2023 से 14-06-2023 प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कैम्प का स्थान एस०एस०वी० इण्टर कालेज, हापुड निर्धारित किया जाता है। परीक्षार्थियों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य सम्बन्धित परीक्षार्थियों के एस0आर0 पंजिका, उपस्थिति पंजिका, प्रवेश आवेदन पत्र आदि अभिलेखों मूल रूप में अपने साथ कैम्प स्थल पर लायेगें। प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल से सम्बन्धित एस०आर० पंजिका, उपस्थिति पंजिका, प्रवेश आवेदन पत्र आदि की आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अवगत करायेगें व उन्हे भी अभिलेखों सहित निर्दिष्ट दिंनाक को कैम्प में अपने साथ लायेगें।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065