हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप अपनी गाड़ी और बाइक को पहले की तरह नया देखना चाहते हैं या आप अपनी गाड़ी की Foam Washing के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कराने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। अब आपके शहर हापुड़ में बालाजी कार केयर & Detailing Studio खुल गया है जहां आप Ceramic Coating , Dryclean , Scratch remover के साथ-साथ और भी काफी कुछ करा सकते हैं। आधुनिक तकनीक, ब्रांडेड प्रोडक्टस के साथ यहां वाहन की ब्यूटी को निखारा जाता है। लोगों को यह सब कराने के लिए पहले नोएडा, दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब मेरठ,गाजियाबाद के भी हापुड़ की दिल्ली रोड पर इन सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
सर्विस – बालाजी कार केयर में सभी गाडियों व बाइको की Washing और Rubbing अत्याधुनिक मशीनो से कुशल कारीगरों द्वारा in house कराई जाती है। जहां आप :
1. PPF
2. Ceramic Coating
3. Car Foam Washing
4. Rubbing & Wax
5. Interior Dry clean
6. Deep Cleaning
7. Alloy Wheel Treatment
8. Headlight Cleaning
9. Glass Coating
करा सकते हैं। यहाँ आपको सभी Branded कंपनी की Car Accessories भी मिलेगी जैसे सीट कवर, सेन्टर लाक, लेग गार्ड, Car Android, GPRS Tracker, Steering Control आदि वो भी वाजिब दामों पर।
क्वालिटी –
बालाजी कार केयर के यहां Branded Company जैसे 3M और Turtle Wax के प्रोडक्ट इस्तेमाल किये जाते हैं। Balaji Car Care & Detailing Studio का दावा है कि वह काम करने का जो नया तरीका लाए हैं वह आपको हापुड़ शहर में शायद कहीं और नहीं मिलेगा।
Pickup & Drop-
यदि आप व्यस्त हैं या समय का अभाव है तो ऐसे में Balaji Detailing Studio आपको कार Pickup & Drop की सुविधा भी देता है जिससे आपका समय बर्बाद ना हो। एक बार सेवा का मौका अवश्य दें।
पता –
Balaji Car Care & Detailing Studio
Delhi Road,Near Tata Sab Motors Showroom ( Near Saraswati Enclave ), Hapur
M- 9719491595, 9897267199, 9759684646
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more