हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद हापुड़ की मुख्य शाखा के तत्वावधान में सोमवार को बालिकाओं के एक सात दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर श्री गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल में शुरु किया गया, जो 28 मई तक चलेगा। शिविर में बालिकाओं को मेहंदी, आर्टिफिशल, ज्वैलरी, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
श्री गुरुनानक जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्य गगनदीप कौर ने विद्यालय में भारत विकास परिषद द्वारा ग्रीष्म कालीन शिविर लगाए जाने पर खुशी जाहिर की कि शिविर में प्रशिक्षित बालिकाएं परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मददगार होंगी और प्रशिक्षित बालिकाएं अन्य को भी प्रशिक्षित करेंगी। इस शिविर में सैकड़ों बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। बालिकाओं के लिए आयोजित मेहंदी, ब्यूटीशियन शिविर के उद्घाटन अवसर पर विजेंद्र गर्ग लोहे वाले, दिनेश सिंघल, आंचल गर्ग, सुषमा अग्रवाल सहित अनेक महिलाए उपस्थित थी।