हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिकाओं ने एक जागरूकता रैली निकाली जो कि बाबूगढ़ के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान हाथों में तखतियाँ लिए छात्रों ने रैली निकाली जिस पर लिखा हुआ था “बेटी को जो दे पहचान माता-पिता वही महान”. रैली में स्कूल की ओर से अर्चना त्यागी, मीनाक्षी मलिक, लीना शर्मा, तरन्नुम, अंजू शर्मा, रामावतार आदि उपस्थित रहे।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483