Represenrative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और यातायात समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से लोग यातायात पुलिस को यातायात संबंधी कोई समस्या उत्पन्न होने पर अवगत करा सकते हैं। यातायात पुलिस ने टोल फ्री नंबर 18001801490 तथा मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 9520864901 जारी किया है। उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय द्वारा यातायात समस्याओं को दूर करने व सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से नंबर जारी किया गया है। इसका उद्देश्य है यदि किसी को यातायात संबंधी कोई समस्या उत्पन्न हो तो वह तुरंत हापुड़ पुलिस को व्हाट्सएप नंबर, हेल्पलाइन, टि्वटर, फेसबुक के माध्यम से अवगत करा सकता है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में