हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला मुख्यालय पर रविवार को यू.पी. दिवस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक विजयपाल व गढ़मुक्तेश्वर के विधायक कमल मलिक, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव व चेयरमैन प्रपुल्ल सारस्वत ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया।
समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, दुग्ध विकास, स्वयं सहायता समूह, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन मिशन, खादी ग्रामोद्योग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टूल किट तथा एक ज़रुरतमंद 87 हजार रुपए का चैक मोबाइल रिपेयरिंग शाप हेतु अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
समारह में कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा व स्वास्थ्य, गन्ना आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। अतिथियों ने स्टालों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अफसर, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
