सैनी समाज की एक जुटता में ही भलाई






Share

सैनी समाज की एक जुटता में ही भलाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सैनी महासभा जनपद हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को हापुड़ में आयोजित 11वें अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह में वक्ताओं ने समाज के संगठित रहने, समाज को शिक्षित बनाने तथा दुर्व्यसनों से दूर रहने के साथ-साथ मुसीबत में एक दूसरे का साथ देने का आवश्यकता पर बल दिया और मांग की कि केंद्र सरकार क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबाफूले को भारत रत्न से सम्मानित करे। समारोह की अध्यक्षता कैप्टन सेवाराम सैनी ने की तथा संचालन डा.मुकेश सैनी व अनिल सैनी ने संयुक्त रुप से किया।

समारोह में हाईस्कूल, इंटर तथा डिग्री में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर खेलकूल में स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सैना प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। मेधावी प्रतिभाओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद व भूतपूर्व प्रदेश मंत्री बाबू सिंह कुशवाह, उत्तराखंड के राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी तथा भूतपूर्व समाज कल्याण अधिकारी वीके सैनी ने सैनी महासभा के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करना एक श्रेष्ठ व नेक कार्य है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को प्रगति की और ले जा सकता है।

उन्होंने समाज से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षाएं दिलाएं और छात्र-छात्र्एँ लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करे। अलीगढ़ के उपजिलाधिकारी हीरालाल सैनी ने भी बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – बाबूसिंह कुशवाह (सांसद/पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), श्यामवीर सैनी (राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार), हीरालाल सैनी (उप-जिलाधिकारी,अलीगढ़), वी0के0सैनी (पूर्व समाज कल्याण अधिकारी) रहे।
मुख्य अतिथि बाबूसिंह कुशवाह सांसद जौनपुर लोकसभा सपा सांसद संसदीयदल उपनेता ने प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले युवाओ को बधाई दी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी बी0के0 सैनी ने कहा की शिक्षा से ही समाज का सम्मान सुरक्षित रह सकता है। शिक्षा अंधविश्वास व धर्मान्धरता से बचाती है। नशा नाश की निशानी है यह काल है जो इसकी गिरफ्त में आ गया वह व्यक्ति और परिवार पूरी तरह बर्बाद हो जाता है। कार्यक्रम में उपजिलाधिकरी ने कहा कि बेटी पढ़ाना दो परिवारो को शिक्षित करना है। बेटियों पर दो परिवारो के संस्कारों को बचाने का दायित्व होता है। कौस सा समाज कितना शिक्षित व विकसित है यह उस समाज की महिलाओं की डिग्री से पता चलता है।
सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्येतिबा फूले को भारत रत्न ने नवाजा जाये हम भारत सरकार से पिछले काफी वर्षो लगातार मांग करते आ रहे है। हमें आशा इस बार सरकार इस ओर ध्यान देगी।
कार्यक्रम में उपस्थित: राकेश सैनी (संस्थापक/ अध्यक्ष), शेरसिंह सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष, डा0 मुकेश सैनी मेरठ मण्डल अध्यक्ष, पोषण लाल सैनी मण्डल उपाध्यक्ष, अनिल सैनी(मेरठ मण्डल महासचिव), शिव कुमार सैनी जिलाध्यक्ष, राजीव सैनी जिला उपाध्यक्ष, सागर मुरलीवाल जिला मीडिया प्रभारी, कौशल सैनी, अमित सैनी, नरेश सैनी, मुकेश सैनी,नीरज सैनी, रोहताश सैनी, रामवीर सैनी, विमल शाक्य, किशौरी लाल सैनी, मूलचन्द सैनी, पवन सैनी, गनपत सैनी लाखन सैनी आदि उपस्थित रहे।

समारोह में सैनी महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राकेश सैनी, डा.मुकेश सैनी, सागर मुरलीवाल, शिवकुमार सैनी, मुकेश सैनी, राजीव सैनी, हर्ष सैनी, हरीश सैनी आदि उपस्थित थे।

ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    बिजली गिरने से सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फूके

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : शनिवार की रात को यहां हुई तेज वर्षा व बिजली गिरने से गेहूं, सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरंे हंै। दूसरी ओर बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फू ंक गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।         रात हुई तेज बारिश व कड़कड़ाती बिजली से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों में जा छिपे। कड़कड़ाती बिजली गिरने से हुए नुकसान की फोटो व वीडियो वायरल होने से लोगों को पता चला की नई शिवपुरी इलाके का क्षेत्र बिजली गिरने से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। मीडिया कर्मी व अन्य लोग शिवपुरी पहुंचने लगे। गत्ता फैक्ट्री के निकट स्थापित एक बड़े ट्रांसफार्मर से नई शिवपुरी इलाके से हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रात कड़कड़ाती बिजली धमाके की आवाज के साथ कहीं गिरी जिसका प्रभावित क्षेत्र नई शिवपुरी का उक्त ट्रंासफार्मर बना। बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए जिनके पंखे, इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, फ्रीज, मेन स्वीच, कन्वर्टर तथा घरों की वायरिंग पूरी तरह फूंक गई।       युवा उद्यमी अमन गुप्ता व दूध व्यवसायी नरेश मिश्रा ने बताया कि रात कड़कड़ाके के साथ बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छिप गए। बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण बुरी तरह फूंक गए और इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।हापुड़ में बिजली से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए लोग। (छाया:सीमन) Related posts:असरा हत्याकांड: दोनों चाचा गिरफ्तार, प्रेमी…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!