हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी राजूद्दीन की पोल्ट्री फीड सप्लीमेंट तैयार करने वाली फर्म से दूसरी कंपनी के मालिक ने धोखाधड़ी कर करीब नौ लाख 80 हजार रुपए का माल ले लिया जब राजुद्दीन ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी उसे डराने धमकाने लगे जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में राजूद्दीन की पोल्ट्री फीड सप्लीमेंट तैयार करने वाली फैक्ट्री है। पीड़ित का आरोप है कि पिछले साल 22 सितंबर को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में के एनटीपीसी टाउनशिप हॉल के सिंपलेक्स कॉलोनी निवासी पंकज यादव ने माल मंगाया था और सात दिन के भीतर भुगतान करने का वादा किया था लेकिन पंकज यादव ने भुगतान नहीं किया और राजूद्दीन को धमकाने लगा जिसके बाद पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है