हिपेटाइटिस का टीका लगाया गया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): हापुड के माता मौहल्ले में सभासद शशांक गुप्ता, योगेन्द्र अग्रवाल मोनू आदि के सहयोग से हेपटाइटिस बी टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया । याशिका जन सेवा संस्थान, आगरा के डाoनिमिता शर्मा, डाo पूजा चौधरी, डाoश्रवण द्वारा 250 लोगों को टीके लगाये गए। डाoविनीत जैन ने कहा कि यह टीका बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसे अवश्य लगवाए। अतुल कुमार, रवि ठाकुर, सभासद शशांक गुप्ता, योगेन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457