ग्राम प्रधान ने समस्याओं को सुना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ग्राम पंचायत असरा में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सोहन वीर सिंह ने की। इस सभा में ग्रामीणों ने श्मशान घाट का ना हो, तालाब की सफाई, विकलांग पेंशन लाइब्रेरी की व्यवस्था, कूड़े के लिए जगह का निर्धारित करना आदि कार्यों पर जोर दिया। उपस्थित ग्राम प्रधान सोहन वीर मुकेश सेक्रेटरी कपिल सुदेशना बीडीसी रणवीर गंगा शरण मेंबर फकीरा राजेश आंगनवाड़ी पूनम आशा अरुण कुमार कृषि विभाग एटीएम मेहरबान लीला नरेंद्र कुमार बीरो सोनू किरण इत्यादि लोग मौजूद रहे
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606