जीएसटी टीम ने रेगूलेटर निर्माता को बुलाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में रेगूलेटर निर्माता पर फिलहाल एक करोड़ 9 लाख रुपए की जीएसटी चोरी आरोपित की गई है। यह कर चोरी और ज्यादा भी हो सकती है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जब्त किए गए पेपर्स, तैयार स्टाक व कच्चे माल की जांच कर रहा है। कच्चे-पक्के माल के स्टाक से पर्याप्त अंतर मिला है औऱ बोगस बिल मिले है। व्यापारी को अगले सप्ताह साक्ष्य प्रस्तुत करने तथा स्पष्टीकरण देने के लिए वाणिज्य कर विभाग ने बुलाया है।
सभासद अब्दुल मलिक का हापुड़ बुलंदशहर रोड पर गैस रेगूलेटर बनाने का कारखाना है, जहां से दूर दराज इलाके में रेगूलेटर सप्लाई किए जाते है। एक इनपुट के आधार पर डिप्टी कमिश्नर बी के दीपांकर की अगुवाई में जीएसटी टीम ने रेगूलेटर फैक्टरी पर छापा मार कर करोड़ों रुपए की जीएसटी कर की चोरी पकड़ी है।