भाजपा नेता के प्लाईवुड ठिकाने पर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के नेता तथा टिम्बर व्यवसायी मनीष कुमार मक्खन, विभोर गोयल, अंशुल कंसल के तीन बड़े ठिकानों जिनमें से दो हापुड़ में तथा एक सिम्भावली में है, पर शुक्रवार की अपराह्न जीएसटी की रेड हुई। इस रेड का नेतृत्व डिप्टी कमीश्नर बी के दीपांकर कर रहे थे। इस टीम में जीएसटी विभाग के 50 अधिकारी शामिल है जो लग्जरी वाहनों में सवार होकर पहुंचे। करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़े जाने की आशंका बताई जा रही है। जीएसटी टीम ने भाजपा नेता के ठिकाने पर रेड मारते ही दस्तावेज, लैपटाप आदि कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग को आनलाइन परीक्षण के दौरान स्टाम हिल प्लाईवुड लिमिटेड तथा शिव शक्ति प्लाईवुड और सिम्भावली में स्थित ब्रांच में एक करोड़ 8 लाख रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेरा फेरी की जानकारी मिली थी। शीर्ष अधिकारियों द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर के नेतृत्व में 50 सदस्यों की टीम ने शुक्रवार की अपराह्न हापुड़ में दो प्लाईवुड तथा एक सिम्भावली में प्लाईवुड ठिकाने पर रेड की है। रेड के दौरान यह तथ्य भी सामने आया है कि बड़े पैमाने पर खरीद-बेच को छिपाया गया है। तथा बोगस बिलों के आधार पर करोड़ों रुपए का आईटीसी क्लैम किया गया है। जीएसटी की टीम प्लाईवुड के तीनों ठिकानों पर दस्तावेजों, तथा लैपटाप आदि को कब्जे में लेकर गहनता के जांच कर रही है। यह कर चोरी कई करोड़ रुपए भी हो सकती है। हापुड़ में एक के बाद एक जीएसटी विभाग की हो रही छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा है।
हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953