हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सेवा के लिए जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवियों ने कांवड़ सेवा शिविर लगाए हुए हैं। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एटमॉस अस्पताल के बाहर अस्पताल द्वारा कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया। आने जाने वाले कांवड़ियों की सेवा के लिए हॉस्पिटल का स्टाफ आगे आया और उन्होने काँवड़ियों की मरहम पट्टी भी की।
इसी के साथ जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के बृजनाथपुर में भी ग्राम प्रधान पति पंकज शर्मा, थाना प्रभारी आशीष पुंडीर, हरिओम, विजेंद्र शर्मा आदि ने शिव भक्तों को भोजन कराया। इस दौरान शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं हापुड़ के ततारपुर आदि क्षेत्रों में गौ सेवकों ने भी कांवड़ियों की सेवा की। जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्र में कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं जो निस्वार्थ भाव के साथ शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586