दस्तक अभियान में हापुड़ पिछड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बरसाती मौसम में पनपने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने और बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण माह चलाया गया। जिसके अंतर्गत 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया गया। दस्तक अभियान शुरु हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही 14 अन्य विभागों के कदम से कदम मिलाकर घर-घर दस्तक दी। इस दस्तक अभियान मे हापुड़ फिसड्डी रह गया और 28वें नम्बर पर रहा जबकि बागपत ने शीर्ष स्थान पाया।
एक जुलाई से प्रदेश के सभी सभी जिलों में संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ हुआ था। जागरुकता रैली के साथ हापुड़ में भी अभियान की शुरुआत हुई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग समेत शिक्षा, पंचायती राज, नगर निकाय समेत 14 विभागों ने कदम से कदम मिलाकर गांवों और शहरों में सफाई अभियान चलाए। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। जिसके अंतर्गत टीमों ने घर-घर जाकर बीमार लोगों को चिन्हिंत करते हुए उपचार दिया। बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। 17 जुलाई को शुरु हुआ यह अभियान 31 जुलाई को समाप्त हो गया और जनपद हापुड़ ने प्रदेश भर में 28वीं रेंक प्राप्त की। 31 जुलाई को समापन हो गया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950