- आर्य बंधु किट वितरित करते हुए।
हापुड़: यहां मोदीनगर मार्ग पर स्थित जिला अस्पताल जिसमें कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा हो रही है वहां आर्य समाज हापुड़ (Arya Samaj Hapur) की टीम ने आयुर्वेदिक औषधियों की किट का वितरण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेखा शर्मा, डॉ राजेन्द्र गुप्ता को आर्य समाज के प्रधान नरेंद्र आर्य, मंत्री अनुपम आर्य, संजय शर्मा, मुकेश गोयल, संदीप आर्य आदि ने औषधियों की किट सौंपी। सभी ने कोरोना योध्दाओं का कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए आभार व्यक्त किया।
पूर्व प्रधान आनंद आर्य ने बताया कि देश पर जब भी कोई संकट आया है आर्य समाज ने सदैव अग्रणीय भूमिका निभाई है। सभी की उन्नति में अपनी उन्नति समझनी चाहिए। अपने इस उद्देश्य की पूर्ति करने को आर्य समाज द्वारा छह औषधीय किट कोरोना योध्दाओं को वितरित की जा रही है। कोठीगेट पुलिस चौकी पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार व अन्य स्टाफ को किट वितरित की गई।
वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकार बन्धु भी समाचार जन-जन तक पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे है। उन्हें भी आयुर्वेदिक औषधियों की किट वितरित की गई।
आर्य समाज इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए लोगों से अपील करता है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकले, साफ-सफाई व शारीरिक दूरी का पालन करें।
R.O. Repairing के लिए संपर्क करें, FREE पानी का चैकअप कराएं:
