हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव ट्याला में उस समय एक परिवार में मातम छा गया जब एक आठ वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। शिवी 22 अगस्त को आठ साल की होने वाले थी। परिजन उसका बर्थडे मनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन किसी को क्या पता था कि कक्षा दो में पढ़ने वाली छात्रा जन्मदिन से करीब 19 दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह देगी। अपने पिता की लाड़ली अचानक खामोश हो जाएगी… यह बात गुरुवार यानी तीन अगस्त की है जब ट्याला निवासी आशीष रुहेली की बेटी शिवी घर के आंगन में खेल रही थी। आशीष की दो संतानों में से एक शिवी उसकी बड़ी बेटी थी जो परिवार में सभी की लाडली थी। परिजनों ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक कूलर लगाया लेकिन किसी को क्या पता था कि यह कूलर ही शिवी के लिए काल बन जाएगा और उसकी जिंदगी को निगल जाएगा।
शिवी कूलर के पास खेल रही थी। इसी बीच लाइट आने से कूलर में जबरदस्त करंट आ गया। आशीष की पुत्री को इतना जोरदार झटका लगा कि उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शिवी को पुकारा लेकिन उसकी कोई आवाज नहीं आई। थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने कूलर के पास शिवी को मृत अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए। मां को गहरा सदमा लगा। शिवी की मां अपनी पुत्री को काफी पुकारती रही लेकिन वह कुछ न बोली। परिजन इस दुख की घड़ी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। सभी की आंखों में आंसू और एक आस थी कि शायद शिवी उठेगी और फिर से खेलने लगेगी। लेकिन शिवी नहीं उठी और परिवार मातम छा गया।
शोक की खबर गांव में फैल गई। धीरे-धीरे सभी लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे। जिस घर से बिटिया की डोली उठनी थी उस घर से लाश उठती देख सभी की आंखे नम हो गई। परिजनों ने अपनी बिटिया के लिए कई सपने बुने। 22 अगस्त 2015 को जब शिवी की किलकारी गूंजी तो परिवार में खुशी का माहौल था। अपनी बेटी को दुल्हन के रुप में देखने का सपना अधूरा रह गया। घर में उछल-कूद करती शिवी सभी का मन लगाए रखती जिसका परिजन स्कूल से आने का बेसब्री से इंतजार करते लेकिन सभी की चहेती अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है जिसका शव देर शाम गांव के पास स्थित शमशान घाट में दफनाया गया। परिवार में शोक की लहर है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065