हापुड़ पैठ बना विवाद का मुद्दा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की दूसरी बोर्ड बैठक 16 सितम्बर को बुलाई गई। इस बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पास कर रामलीला मैदान में लगने वाली पैठ को गोल मार्किंट व कोठी गेट पर लाने का निर्णय लिया। परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी का कहना है कि यह निर्णय पालिका की आय बढ़ाने के लिए लिया गया है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के इस निर्णय के पक्ष में अनेक दुकानदार भी आए है। व्यापारियों का कहना है कि पैठ कोठी गेट व गोल मार्किंट में लगने से रोजगार बढ़ेगा और उपभोक्ता को सामान उपलब्ध हो सकेगा।
श्री रामलीला समिति हापुड़ के संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना है कि रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से समिति को होने वाली आय धार्मिक आयोजन पर खर्च की जाती है। कानून की दृष्टि से पैठ को अन्यत्र नहीं ले जाया जा सकता है।
बता दें कि हापुड़ के कोठी गेट पर करीब 40 साल पहले साप्ताहिक बाजार लगना शुरु हुआ था। धीरे-धीरे हापुड़ के अलावा अन्य शहरों व कस्बों से भी छोटे-छोटे दुकानदार आने लगे और पैठ कोठी गेट, गोल मार्किंट व गढ़ रोड तक फैल गई, साथ ही उपभोक्ताओं की भीड़ भी बढ़ती चली गई। करीब चार साल पहले नगर पालिका ने पैठ को रामलीला मैदान में यह कह कर स्थानांतरित कर दिया था कि इससे जाम से छुटकारा मिलेगा।