हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। ऐसे में शासन के निर्देश पर मंगलवार को जनपद के सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई जहां रेस्पॉन्स टाइम, इक्विपमेंट्स आदि का परीक्षण किया गया। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भी मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान एंबुलेंस में आए मरीज को उपचार देने तक कुल चार मिनट का समय लगा।
जिस तरह कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ जाए और मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा ले। शासन के आदेश का पालन करते हुए मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई।