शिकायतों के निस्तारण में हापुड़ कोतवाली फिसड्डी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से पुलिस को प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में जनपद हापुड़ के 11 थानों में से दस थानों में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि हापुड़ कोतवाली 97.78 प्रतिशत निस्तारित करके प्रदेश में 13.01 वीं रैंक मिली है। यह विवरण अक्तूबर माह का है।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207