हापुड़ पुलिस ने फिर पकड़े 8 वारंटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने एक अभियान के तहत आठ वारंटियों को दबोच कर जेल की हवा खिला दी। हापुड़ नगर पुलिस ने शक्तिनगर मेरठ रोड हापुड़ के शनि, हिमांयु नगर मेरठ के साकिर को, पिलखुवा पुलिस ने गांव मदापुर के नूरे, मोहनीपुर मेरठ के बब्लू, प्रमोद, भीम तथा परतापुर पिलखुवा के मुकेश को, धौलाना पुलिस ने गांव नंगला काशी के मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606