हापुड़ पुलिस ने पकड़े 10 वारंटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर, हापुड देहात, बाबूगढ़ व पिलखुवा पुलिस ने कुल 10 वारन्टियों को गिरफ्तार किया है।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जफर आलम, यूनुस निवासी कोठी गेट, जीत सिंह निवासी मोहल्ला मेहताब गढ़ी हापुड़, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने आशु निवासी बुलंदशहर रोड पुरानी चुंगी, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सखावत निवासी ग्राम सरावनी, रोहतास, लाला उर्फ सुदेश निवासी ग्राम भीकनपुर, लकवा पुलिस ने कुंवर पाल निवासी ग्राम गालंद, वसीम निवासी ग्राम मुर्शदपुर, दीपक मोहल्ला अर्जुन नगर डबरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606