
आईजीआरएस के तहत मिली शिकायतों के निस्तारण में हापुड पुलिस प्रथम
हापुड सीमन (ehapurnews.com):समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से हापुड पुलिस को मिली सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को तेज गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ और समय सीमा में निस्तारण करने पर जनपद हापुड़ ने माह अगस्त में प्रथम स्थान व जनपद के सभी 11 थानों ने भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।सभी थानों ने शिकायतो का शत प्रतिशत निबटारा किया है।यह सब पुलिस की तत्परता के कारण ही सम्भव हो पाया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457