हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक मकान में छापा मारा और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मकान से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राई-डे के दिन अवैध रूप से शराब मकान से बेची जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को हापुड़ कोतवाली पुलिस जैसे ही मोहल्ला शंभूपुरा में पहुंची तो क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस सीढियों के रास्ते एक मकान में दाखिल हुई जहां से उसने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और शराब की बोतले भी कब्जे में ले ली। मामला अवैध रूप से शराब बेचने से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है।