हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास वन विभाग की अनुमति के पश्चात रेलवे ने 200 से ज्यादा पेड़ काटे हैं। डीएफओ हापुड़ संजय कुमार मल्ल का कहना है कि इन पर स्वामित्व रेलवे का है। हालांकि प्रतिबंधित प्रजाति के 223 पेड़ काटने की अनुमति रेलवे विभाग ने वन विभाग से ली है तथा सफेदे के पेड़ काटने की छूट है जिसके बाद रेलवे विभाग ने पेड़ों का कटान किया है।
आपको बता दें कि फ्रीगंज रोड पर स्थित रेलवे पार्क के पीछे माल गोदाम के पास शुक्रवार की सुबह सफेदे के कई पेड़ कटे हुए दिखाई दिए। मामले में जब वन विभाग से बात की गई तो जिला वन अधिकारी ने कहा कि सफेदे के पेड़ काटने के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली जाती जबकि प्रतिबंधित प्रजातियों के 223 पेड़ काटने के लिए वन विभाग ने रेलवे विभाग को अनुमति दी है। नियमानुसार ही पेड़ काटे जा रहे हैं।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214