हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित दिव्य धाम श्री बालाजी मंदिर हापुड़ के परिसर में शनिवार की शाम को नाग का बच्चा निकल आया। सावन में नाग देवता के निकलने पर भक्तों ने उनके दर्शन किए। कुछ देर मंदिर परिसर में रहने के पश्चात करीब एक फीट लंबा सांप वहां से चला गया। इसके बाद भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना की।
मामला शनिवार की देर शाम का है जब हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर में शनिवार को पीपल के वृक्ष के पास अचानक नाग निकल आया जिसे देखकर भक्तों ने दूरी बनाने में ही भलाई समझी। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप का वीडियो बनाकर अपने कमरे में कैद कर लिया। कुछ देर पश्चात सांप मंदिर से बाहर चला गया।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर