हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वार्ड नंबर 28 में विद्युत के जर्जर तारों की वजह से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुरुवार की शाम जर्जर तारों से एक बार फिर स्पार्किंग होने लगी जिसके चलते लोगों में दहशत की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीढ़ी लगाकर तार को दुरुस्त किया जिसके बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। सभासद रिजवान ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से क्षेत्र के जर्जर तारों को बदलवाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन भी दिए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। हालात यह हैं कि वार्ड में जर्जर तारों की वजह से लोगों में डर बैठा हुआ है। यह जर्जर तार कभी भी टूट कर गिर जाते हैं। कभी भी इनमें स्पार्किंग होने लगती है। बीती रात भी स्पार्किंग होने की वजह से मोहल्ले वासियों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि यह तार टूटकर किसी की जान भी ले सकते हैं। ऐसे में उन्होंने बिजली विभाग से तारों को बदलने की मांग की है। बताते चलें कि जिस समय तारों से स्पार्किंग हुई तो क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए प्रभावित रही।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116
आकाश जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं