VIDEO: हापुड़: छात्रों ने निकाली पौधों की बारात






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में वन महोत्सव के अवसर पर वन विभाग हापुड रेंज द्वारा श्रीमती ब्रह्म देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, मोदीनगर रोड, हापुड़ में भव्य और विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार व हापुड़ न्यायालय के समस्त न्यायाधीश द्वारा स्कूल के परिसर में 101 औषधीय पौधों (रूद्राक्ष, चन्दन, नीम, बहेड़ा, बरगद, पीपल, मौलश्री, बालमखीरा, बेल, आंवला) का रोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात स्कूल के एन०सी०सी० के 110 छात्रों द्वारा पौधों की बारात निकाली गयी।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ संजय कुमार मल्ल, क्षेत्रीय वनाधिकारी हापुड़ मुकेश चन्द्र काण्डपाल, जिला न्यायाधीश व हापुड़ न्यायालय के समस्त न्यायाधीश को एक-एक हरश्रंगार प्रजाति का पौधा उपहार के रूप में भेंट किया गया। उक्त वन महोत्सव में स्कूल के लगभग 500 छात्राओं ने भाग लिया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पर्यावरण का महत्व समझाया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं स्कूल के सभी बच्चों को बाल रोपण भण्डारा कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राफ्टेड पौधे अमरूद, आम का एक-एक (कुल 1,110 पौधे) पौधे वितरित किये गये ।
जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार द्वारा बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को वन महोत्सव की बधाई देते हुऐ, पेड़ लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उनके द्वारा वन विभाग रेंज हापुड़ को इस कार्यक्रम के लिये अत्यन्त प्रशंसा की गयी।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन में हापुड़ न्यायालय से रविन्द्र कुमार- जिला न्यायाधीश, अनिता राज-एम०ए०सी०टी०, अमित पाल सिंह-परिवार न्यायालय, रचना-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, उमाकान्त जिन्दल- एस०सी०/एस0टी0एक्ट, मृदुल-अपर जिला न्यायाधीश, विपिन कुमार – अपर जिला न्यायाधीश, कमलेश कुमार अपर जिला न्यायाधीश, डा० रीमा बंशल – अपर जिला न्यायाधीश, राखी चौहान—अपर जिला न्यायाधीश, छाया शर्मा-अपर जिला न्यायाधीश उपस्थित रहे।
उक्त वन महोत्सव कार्यक्रम का सम्पादन प्रभागीय वनाधिकारी हापुड श्री संजय कुमार मल्ल के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजन में क्षेत्रीय वनाधिकारी हापुड़ मुकेश चन्द्र काण्डपाल, गौरव कुमार गर्ग, वनविद, राहुल सिंह वनरक्षक, सरिता भट्ट, वनरक्षक व वन विभाग के अन्य कर्मचारी व संजय कृपाल अध्यक्ष शिशु एवं बाल कल्याण समिति व स्कूल प्रबन्धन द्वारा पूर्ण सहभागिता निभायी गयी।

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन का गठन

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन हापुड़ के लिए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से निम्र प्रकार सम्पन्न हुआ। सर्व श्री प्रमोद कुमार गर्ग दीवान-प्रधान,जुगेंद्र गुप्ता व प्रदीप कुमार-उपप्रधान,अमित कुमार जिंदल-मंत्री, सौरभ गोयल व कपिल कुमार गुप्ता-उपमंत्री, राकेश कुमार अजराड़े वाले-कोषाध्यक्ष। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजेंद्र कुमार पंसारी ने दी। Related posts:हापुड़: मेरठ रोड पर बिना पंजीकरण चल रहा प्रिया अस्पताल सीलसंशोधित नक्शे के अनुसार मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरूयौन हिंसा से बचने के प्रति बालिकाओ को किया सचेतOriginally posted 2020-03-11 12:12:11.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!