हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): STORE 99 एक ऐसा स्टोर है जहां आपको एक ही छत के नीचे हर तरह का सामान मिलेगा। चाहे खाना बनाने का हो या खाना सर्व करने का, घर की सजावट का हो या रसोई को संवांरने का। यह सभी सामान खरीदने के लिए आपको यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि आप हापुड़ की शिवपुरी में स्थित स्टोर 99 से सारा सामान खरीद सकते हैं। वह भी वाजिब दामों पर…
स्टोर 99 अपने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए आकर्षक सामान की एक खास रेंज लेकर आया है। मात्र 99 रुपए में भी आप काफी खुद खरीद सकते हैं। बढ़िया क्वालिटी और आकर्षक डिजाइन का यह गठजोड़ आपके लाइफ स्टाइल को भी बदल देगा। आपकी जरूरत का सारा समान यहां आपको मिलेगा। स्टेशनरी, बच्चों के खिलौने, परफ्यूम, गिफ्ट सेट, क्रिएटिव किटस, मनी बैंक, रसोई का सामान, चॉकलेट की तमाम वैरायटियां, होम डेकोरेशन का सामान, कॉइन पाउच, बॉथरूम एसेसरीज, गार्डनिंग का सामान, वुडन प्रिंटेड स्टाइलिश ट्रे, कंटेनर और भी बहुत कुछ वह भी कंपनी के बेस्ट प्राइस पर आप खरीद सकते हैं। इसी के साथ super99 और भी बेस्ट ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है। जैसे वन प्लस वन ऑफर… ऐसा डिस्काउंट, ऐसा दाम जो आप के रसोई के बजट को मेंटेन रखेगा। हापुड़ के शिवपुरी में स्थित मुख्य तिराहे से चंद कदमों की दूरी पर स्टोर 99 से आप यह सारा सामान खरीद सकते हैं। लग्जरी रेंज के सामान को खरीदने के लिए पहले हापुड़वासियों को दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद जाना पड़ता था लेकिन अब आप अपने शहर हापुड़ में ही इस खास रेंज को खरीद सकते हैं जहां यूनिक और आकर्षक आइटम आपको जरूर पसंद आएंगे। स्टोर 99 कभी भी क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करता। ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए स्टोर 99 लगातार अपने ग्राहकों को बढ़िया क्वालिटी का सामान उपलब्ध करा रहा है। स्टोर 99 के पास हर रेंज का सामान उपलब्ध है जो आपको जरूर पसंद आएगा।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more