हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में इन दिनों चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। चोरों ने अब गढ़ रोड पर स्थित लोहे की एक दुकान को अपना निशाना बनाया है जहां चोर बीती रात कूमल कर दुकान के अंदर दाखिल हुए। मंगलवार की सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे तो हालात देखकर दंग रह गए जिन्होंने तुरंत दुकान के संचालक अंकुर कंसल को मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि चोर इस दौरान सात से आठ हजार रुपए की नकदी और कागजात लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुर कंसल पुत्र सुदर्शन कंसल लोहे वाले निवासी पक्का बाग की गढ़ रोड पर स्थित कृष्णा गली के बाहर भारत आयरन स्टोर के नाम से लोहे की दुकान है। अंकुर कंसल सोमवार को दुकान बढ़ा कर घर गए थे जो मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसी बीच उन्हें रास्ते में जानकारी मिली कि बीती रात चोर किसी समय दुकान में कूमल कर दाखिल हुए और दुकान से नकदी व जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए जिसके पश्चात अंकुर कंसल वापस हापुड़ के लिए रवाना हो गए।