हापुड़: नौजवानों ने शरबत पिलाकर उठाए सड़क पर गिरे गिलास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा दशहरा के अवसर पर हापुड़ में जगह-जगह मीठे शरबत की छबील लगाई गई। नौजवानों ने भी इस दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा व निस्वार्थ भाव के साथ तपती गर्मी में लोगों की सेवा करते हुए दिखाई दिए। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मनसा देवी मंदिर के बाहर नौजवानों ने राहगीरों व आसपास मौजूद लोगों, दुकानदारों को मीठा शरबत पिलाया। इतना ही नहीं बल्कि आसपास गिरे प्लास्टिक के गिलासों को भी साफ किया। शरबत पिलाने वाले युवाओं ने बताया कि जितने गिलास उन्होंने लोगों को शरबत लाया। उतने ही गिलास उन्होंने सड़क से उठाकर एक मिसाल अन्य लोगों के लिए भी कायम की है। ऐसा अक्सर प्रकाश में आता है कि लोग शरबत तो पिलाते हैं लेकिन साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते। गिलास यहां-वहां बिखर जाते हैं लेकिन इन नौजवानों ने अन्य लोगों के लिए उदाहरण पेश किया है।
रविवार को बुलंदशहर रोड पर स्थित श्री मनसा देवी मंदिर के बाहर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया। इस दौरान लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की और नौजवानों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद यहां-वहां गिरे गिलासों को उठाकर युवाओं ने कूड़ेदान तक पहुंचाया और अन्य लोगों को भी इस ओर प्रेरित किया। इस दौरान अंकित माधरे, अंशुल गुप्ता, गगन सेठी, पवनदीप सिंह, आरव चौहान आदि के सहयोग से शरबत वितरण किया।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132