हापुड़ के सर्राफा व्यापारी ने दिल्ली में लॉन्च की 14 कैरेट HUID ज्वेलरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जाने-माने सर्राफा व्यापारी पुष्कर अग्रवाल ने प्रगति मैदान में आयोजित दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम्स फेर में डायमंड लेस 14 कैरेट HUID ज्वेलरी को लांच किया जो कि काफी लाइट वेट है और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी पुष्कर अग्रवाल को ऑर्डर दिए हैं। पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में यह फेयर 30 सितंबर से शुरू हुआ जो की 2 अक्टूबर तक चला। हापुड़ की कॉलोनी शिवपुरी निवासी सर्राफा व्यापारी ने भी जिले का नाम रोशन करते हुए फेयर में हिस्सा लिया और 14 कैरेट डायमंड लेस ज्वेलरी को लांच किया।