हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद पर पकवान खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हापुड़ के सरकारी अस्पतालों में ऐसे 531 मरीज पहुंचे जिन्हें पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। ईद पर पकवान, चिकन आदि खाने से 500 से अधिक लोगों की सेहत बिगड़ गई।
इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी ने ईद पर पकवान खाने वाले लगभग 531 लोगों की सेहत को बिगाड़ दिया जो कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती हुए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586