अनन्त चतुर्दशी पर स्वस्थ हुए कबूतरो को आकाश मे उडाया
हापुड, सीमन /सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर मंगलवार अनन्त चतुर्दशी को स्वस्थ हुए कबूतरो को आकाश मे उडाया गया। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि पक्षी औषधालय मे आने वाले पक्षी जब स्वस्थ हो जाते हैं तो उन्हें खुले आसमान मे विचरण के लिए उडा दिया जाता है। यह औषधालय जीव दया के उद्देश्य से निशुल्क पक्षियो को उपचार दे रहा है। इस अवसर पर पक्षी औषधालय समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, मंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, तुषार जैन,संदीप जैन आदि उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181